MP Middle School TET 2023

MP Middle School TET 2023

मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को दो पालियों में करेगी। हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से MP Middle School TET 2023 Online form से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

MP Middle School TET 2023

Table of Contents

मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के लिए (MP Middle School TET 2023) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन करेगी। जो इस प्रकार से है-

  • माध्यमिक शिक्षक ( खेल, संगीत-गायन, वादन)
  • प्राथमिक शिक्षक( खेल, संगीत-गायन वादन, नृत्य)
  • जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक ( खेल, संगीत-गायन वादन)

MP Middle School TET 2023 महत्त्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने का दिनांक 30.01.2023
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिनांक 13.02.2023
ऑनलाइन आवेदन संशोधन प्रारंभ करने का दिनांक 30.01.2023
ऑनलाइन आवेदन संशोधन करने का अंतिम दिनांक 18.02.2023

MP Middle School TET 2023 का आवेदन शुल्क

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए

₹600/-प्रति प्रश्न पत्र

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्यपिछड़ा वर्ग/ निशक्तजनअभ्यर्थियों के लिए ( केवल म.प्र. के मूल निवासी हेतु)

₹300/-प्रति प्रश्न पत्र

नोट- ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार हेतु एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क ₹60/- एवं इसके अतिरक्त रजिस्टर्ड नागरिक यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹20/- दे होगा।

MP Middle School TET 2023 का परीक्षा विवरण

परीक्षा का दिनांक एवं दिन 25.04.2023 एवं मंगलवार
परीक्षा पाली अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय प्रमुख निर्देश पढ़ने का समय उत्तर दर्ज करने का समय
प्रथम पाली प्रातः7:00 से 8:00 बजे तक प्रातः7:00 से 8:00 बजे तक प्रातः9:00 से 11:30 बजे तक
द्वितीय पाली दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक 1:50 से 2:00 बजे तक दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक

MP Middle School TET 2023 में निर्धारित आयु

शिक्षक पात्रता में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को 01 जनवरी 2023 को 21 वर्ष पूर्ण करना होगा। विभाग द्वारा भर्ती के समय अधिकतम आयु की गणना सामान्य प्रशासन वभाग के दिशा निर्देशों एवं विभागीय भर्ती नियमों के अनुरूप होगी।

MP Middle School TET 2023 में शैक्षिक योग्यता

संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष

अथवा

संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र  में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड)

अथवा

संबंधित विषय में कम सेकम 45% अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदंड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि ( बी.एड)

अथवा

कम से कम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक (बी.एल. एड.)

अथवा

कम से कम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा संबंधित विषय में चार वर्षीय स्नातक उपाधि ( बी. ए. बी. एड./बी. एस. सी. बी. एड. अथवा बी. ए. एड./ बी. एससी एड.)

अथवा

संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)

नोट – इस पात्रता परीक्षा की योग्यता से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।

MP शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होने के लिए प्रवर्गवार न्यूनतम अंकों का प्रतिशत

पदनाम अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /अन्यपिछड़ावर्ग/दिव्यंगजन/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अन्य
माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) 50% 60%

एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की योजना

  • सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 150 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा ।
  • परीक्षा का समय 2:30 घंटे का होगा।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा बहु विकल्पीय प्रकार की होगी। जिसमे चार विकल्प होंगे, उसमे एक विकल्प सही होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • ऋणात्मक अंकन भी होगा। प्रति चार प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक अंक कट लिया जाएगा।
  • प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे, भाग अ एवं भाग ब
  • भाग  अ सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा।
  • भाग ब के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा।

एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023भाग अ के अंतर्गत शामिल विषय वस्तु, प्रश्नों की संख्या एवं अंक

भाग (अ)

भाग विषयवस्तु प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1 सामान्य हिन्दी 08MCQ 08Marks
2 सामान्य अंग्रेजी 05MCQ 05Marks
3 सामान्य ज्ञान व् समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्यता 07MCQ 07Marks
4 शिक्षाशास्त्र (Pedagogy) 010MCQ 10Marks
कुल 30MCQ 30Marks

भाग (ब)

क्रम विषयवस्तु प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1 हिन्दी भाषा 120 प्रश्न 120 अंक
2 अंग्रेजी भाषा 120 प्रश्न 120 अंक
3 संस्कृत भाषा 120 प्रश्न 120 अंक
4 उर्दू भाषा 120 प्रश्न 120 अंक
5 गणित 120 प्रश्न 120 अंक
6 विज्ञान 120 प्रश्न 120 अंक
7 सामाजिक विज्ञान 120 प्रश्न 120 अंक

आप इसे भी पढ़ें – Solar system 

एमपी मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 विषय वस्तु का स्तर

  • प्रश्न पत्र के भाग अ में विषयवस्तु का स्तर हायर सेकेंडरी स्तर का होगा। हिन्दी एवं अंग्रेजी का स्तर भी हायर सेकेंडरी स्तर का होगा।
  • प्रश्नपत्र भाग ब में विषयवस्तु का स्तर स्नातक के समकक्ष का होगा। इस प्रश्न पत्र में मध्य प्रदेश राज्य के कक्षा 9 एवं 10 के प्रचलित पाठ्यक्रम की विषयवस्तु पर आधारित होंगे, परंतु कठिनाई स्नातक स्तर का होगा।
  • पाठ्यक्रम एवं परीक्षा योजना से संबंधित सभी जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन एवं पाठ्यक्रम को अवश्य देखें।

MP Middle School TET 2023 में आवेदन कैसे करें

क्रमांक आवेदन करने की प्रक्रिया
1 मध्य प्रदेश माध्यमिक स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती के लिए आवेदन 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक कर सकते है।
2 मध्य प्रदेश राज्य के अभ्यर्थियों के साथ-साथ दूसरे राज्य के योग्यताधारी अभ्यर्थी माध्यमिक स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन कर सकते है। (मध्य प्रदेश विद्यालय टीईटी वर्ग II भर्ती नियम के अनुसार)
3 मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम अपना प्रोफ़ाइल बनाना होगा। प्रोफ़ाइल तैयार करने के लिए अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड नंबर होना आवश्यक है। आधार कार्ड होने के साथ ही आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए, तब जाकर आप अपना प्रोफ़ाइल में ई-केवाईसी कर पाएंगे। यदि जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, उनको एक अवश्य बनाना होगा। मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रोफ़ाइल।
4 एमपी प्रोफेशनल बोर्ड में भर्ती के लिए आवेदन हेतु प्रोफ़ाइल के साथ-साथ सभी उम्मीदवार को एमपी रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
5 जो अभ्यर्थी ने अपना प्रोफ़ाइल एवं रोजगार पंजीयन कर लिया है, उनको अब आवेदन करना होगा, जो दिनांक 30.01.2023 से 13.02.2023 तक चलेगा।
6 फ़ोटो टेम्पलेट हेतु निर्देश: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में उम्मीदवार को जिस फ़ोटो,हस्ताक्षर एवं हस्तलिपि को अपलोड करना है, उसे एक साथ टेम्पलेट में अपलोड करना है।

 

फ़ोटो 3 माह से पहले का नहीं होना चाहिए, फ़ोटो पर उम्मीदवार का नाम एवं फ़ोटो खिचवाने का दिनांक अवश्य लिखा होना चाहिए।

7 आप अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को पूर्ण रूप से पढ़ें। 

MP Middle School TET 2023 Online form से संबंधित महत्त्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन हेतु  किलक करें
डाउनलोड नोटिफिकेशन  किलक करें
ऑफिशियल वेबसाइट  किलक करें

FAQ.

What is MP tet?

MP Middle TET 2023 में आवेदन करने प्रारम्भिक दिनांक 30.01.2023 एवं अंतिम दिनांक 13.02.2023 है। तथा आवेदन संशोधन करने का प्रारम्भिक दिनांक 30.01.2023 है, एवं अंतिम दिनांक 18.02.2023 है।

What is MP tet exam?

MP TET मिडिल स्कूल के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 25 अप्रैल 2023 को दो पाली में होगी। इसमें प्रथम प्रश्न पत्र सभी को अनिवार्य होगा। दूसरा प्रश्न पत्र संबंधित विषय के आधार पर करना होगा।

 
MP TET एडमिट कार्ड कब मिलेगा?

MP TET एडमिट कार्ड परीक्षा से पूर्व मिलेगा। एडमिट कार्ड पाने की तिथि अभी बोर्ड द्वारा नहीं घोषित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *